नोवाक जोकोविच ने अल्काराज से लिया बदला
कड़े मुकाबले में हराया, हार के बाद रोया नम्बर-वन खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
कनाडा। दुनिया के दूसरे नम्बर के टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सिनसिनाटी मास्टर्स 2023 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 5-7, 7-6, 7-6 से हराया। ग्रैंड स्लैम के इतर बाकी टेनिस टूर्नामेंट्स में बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला होता। ऐसे में जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही सर्बियाई खिलाड़ी ने अल्काराज से पिछले महीने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। विम्बलडन फाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराया था। विंबलडन में हार के बाद जोकोविच रोए थे, वहीं सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज भी रो पड़े।
सिनसिनाटी मास्टर्स 2023 के फाइनल को बगैर ग्रैंड स्लैम ऑल टाइम बेस्ट मैच बताया जा रहा है। पहले सेट को अल्काराज ने टाई ब्रेकर में 7-5 से अपने नाम किया। इसके बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 7-6, 7-6 से अपने नाम किए। जीत के बाद जोकोविच कोर्ट में ही लेट गए। इसके बाद उन्होंने अल्काराज से हाथ मिलाया। हाथ मिलाने के बाद जोकोविच ने जोश-जोश में अपनी टी-शर्ट फाड़ दी।
जोकोविच का यह 39वां मास्टर्स खिताब है। वह सबसे ज्यादा मास्टर्स टाइटल जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी भी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन के राफेल नडाल हैं, जिन्होंने 36 मास्टर्स टाइटल जीते हैं। तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 28 टाइटल जीते हैं। चौथे नंबर पर 17 टाइटल के साथ अमेरिका के आंद्रे अगासी और पांचवें नंबर पर 14 टाइटल के साथ इंग्लैंड के एंडी मरे हैं।
वहीं, करियर में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में जोकोविच तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस में अब तक कुल 1069 मैच जीते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर जिमी कॉनर्स हैं। उन्होंने करियर में 1274 मैच जीते। वहीं, दूसरे स्थान पर 1251 जीत के साथ फेडरर हैं। नडाल और इवान लेंडल 1068-1068 जीत के साथ चौथे स्थान पर हैं। गुलेरमो विलास 951 जीत के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता अल्काराज मैच के बाद भावुक हो गए। उपविजेता की ट्रॉफी लेने के बाद फैंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अभी मेरे लिए बात करना कठिन होगा, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा। सबसे पहले मैं नोवाक को एक बार फिर से बधाई देना चाहता हूं। आपके साथ कोर्ट साझा करना, आपके साथ खेलना, आपसे सीखना अद्भुत है। यह मैच वास्तव में करीबी था, लेकिन मैंने आप जैसे चैंपियन से बहुत कुछ सीखा इसलिए आपको और आपकी टीम को बधाई।
अल्काराज अपनी टीम और अपने भाई को शुक्रिया कहते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "मेरी टीम मुझे तैयार करने में कड़ी मेहनत कर रही है। मैं आपके साथ काम करने के लिए आप जैसे लोगों की टीम पाकर आभारी हूं। मैं हर दिन आपसे सीखता हूं इसलिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं। फिर यहां मेरा भाई भी है। आपका यहां होना बहुत अच्छा है। हर दिन मेरा समर्थन करना, मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनाना, आपने बहुत कुछ सिखाया है। इसलिए मेरे साथ रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।"
हालांकि, जोकोविच के पास इस कठिन फाइनल को जीतने के बाद शब्द नहीं थे। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने कहा, "अविश्वसनीय मैच! ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं अपने जीवन में खेले गए सबसे कठिन मैचों में से एक के बारे में और क्या कह सकता हूं, चाहे वह कोई भी टूर्नामेंट हो, कोई भी वर्ग हो, कोई भी खिलाड़ी हो। इस मैच में शुरुआत से लेकर अंत तक हम दोनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए, हीटस्ट्रोक आए, कुल मिलाकर सबसे कठिन और सबसे रोमांचक मैचों में से एक जिसका मैं कभी हिस्सा रहा।
जोकोविच और अल्काराज अब तक चार बार आमने-सामने आ चुके हैं। दो में जोकोविच और दो में अल्काराज को जीत मिली है। सिनसिनाटी मास्टर्स के फाइनल से पहले दोनों हाल ही में विंबलडन फाइनल में भिड़े थे। उससे पहले इसी साल पेरिस में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़े थे। तब क्ले कोर्ट पर जोकोविच ने स्पैनिश खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया था। उस मैच में अल्काराज चोटिल हो गए थे और उसके बावजूद पूरा मैच खेला था। वहीं, 2022 एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड में अल्काराज ने जोकोविच को 6-7, 7-5, 7-6 से शिकस्त दी थी।