रानी रामपाल को 34 सम्भावितों में भी जगह नहीं

एशियाई खेलों के लिए बेंगलुरु में शुरू हुआ शिविर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
हॉकी इंडिया ने 13 अगस्त से यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में शुरू होने वाले सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 34 सदस्यीय कोर सम्भावित समूह की घोषणा की लेकिन इसमें रानी रामपाल का नाम न होना चौंकाने वाला कदम कह सकते हैं। यह शिविर प्रतिष्ठित हांगझोऊ एशियाई खेलों से पहले 18 सितम्बर को समाप्त होगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत 27 सितम्बर को सिंगापुर के खिलाफ करेगी। भारत को कोरिया, मलयेशिया, हांगकांग चीन और सिंगापुर के साथ पूल-ए में रखा गया है। इस शिविर के लिए चुने गए खिलाड़ियों में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल का नाम शामिल नहीं है। हाल ही में रानी को अंडर-17 टीम का कोच बनाया गया था। एक दिन पहले ही रानी ने राष्ट्रीय कोच शॉपमैन से पूछा था कि उनकी उपेक्षा क्यों की जा रही है।
हालांकि, उन्होंने जूनियर टीम को प्रशिक्षण देने की हॉकी इंडिया की पेशकश स्वीकार कर ली थी लेकिन साथ ही कहा था कि उन्होंने अभी खेल को अलविदा नहीं कहा है। उनका कहना है कि वह अभी एक खिलाड़ी के तौर पर खेल को बहुत कुछ दे सकती हैं।
संभावित : गोलकीपर : सविता, रजनी एतिमारपू, बिच्छू देवी खारीबाम और बंसारी सोलंकी। रक्षक पंक्ति : दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकाले, ज्योति छत्री और महिमा चौधरी का नाम है। मिडफील्डर : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी फाल्के और अजमीना कुजूर। अग्रिम पंक्ति : लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो और ब्यूटी डुंगडुंग।

 

रिलेटेड पोस्ट्स