अब तैराकी में होगी हरियाणा की धूम: सांसद धर्मबीर

बॉक्सिंग व रेसलिंग में हरियाणवी सिरमौर
खेलपथ संवाद
भिवानी।
सांसद एवं हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह ने नेशनल चैम्पियनशिप के लिए स्वीमिंग टीम को किट देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग व रेसलिंग के बाद अब हरियाणा के खिलाड़ी तैराकी में भी धूम मचाने की तैयारी में हैं। हरियाणा के तैराकों में राज्य को सर्वोच्च मुकाम दिलाने की क्षमता है। उन्होंने सीएम से खेलों का बजट बढ़ाने की मांग की है। 
धर्मबीर सिंह ने कहा जब भी खेलों का जिक्र होता है तो सबसे पहले हरियाणा का नाम आता है, क्योंकि नेशनल हो या इंटरनेशनल गेम, हरियाणा की मेडल में भागीदारी 33 फीसदी से भी ज्यादा होती है। हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन का प्रयास है कि हरियाणा में भी विश्व के नंबर वन तैराक माइकल फेल्प्स जैसे तैराक तैयार हों। इसको लेकर हरियाणा के तैराक फिलहाल ओडिशा के भुवनेश्वर में 16 से 20 अगस्त तक होने वाली नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में जौहर दिखाएंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सुविधा बढ़ रही है, उसी तरह तैराकी में मेडल भी बढ़ रहे हैं। वहीं नेशनल चैंपियन के लिए रवाना हुए तैराकों ने भी कहा कि उन्हें सुविधाओं की कमी खलती है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स