ग्रीको रोमन के छह पहलवान खास ट्रेनिंग के लिए रोमानिया पहुंचे

15 दिन की तैयारी के बाद एशियाई खेलों में दिखाएंगे दम
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एशियाई खेलों से पहले भारतीय खेल मंत्रालय ने छह ग्रीको रोमन स्टाइल पहलवानों को खास ट्रेनिंग के लिए रोमानिया भेजा है। ये सभी पहलवान 15 दिन तक खास तैयारी करने के बाद एशियाई खेलों में भारत के लिए अपना दम दिखाएंगे। खेल मंत्रालय अपनी खास योजना 'असिस्टेंट एनएसएफ स्कीम' के जरिए खिलाड़ियों को अपने खर्चे पर विदेशों में खास ट्रेनिंग के लिए भेजता है और ये पहलवान भी इसी योजना के तहत रोमानिया भेजे गए हैं। 
पहलवानों के साथ सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य भी रोमानिया गए हैं। यहां पहलवान ट्रेनिंग के साथ ही प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। इससे एशियाई खेलों से पहले उनकी मैच प्रैक्टिस भी होगी और तैयारी बेहतर होगी। ग्रीको-रोमन स्टाइल के पहलवान 18 से 20 अगस्त तक आयन कॉर्नियानु और लैडिस्लाऊ साइमन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
भारतीय पहलवान 15 दिन तक रोमानिया में रहेंगे और इस दौरान होने वाला पूरा खर्च खेल मंत्रालय वहन करेगा। इसमें टीम के प्रशिक्षण में लगने वाला खर्च, बोर्डिंग/आवास, हवाई किराया, वीजा और जेब खर्च भी शामिल है। भारत के जिन पहलवानों को रोमानिया भेजा गया है, उनमें एक 'टॉप्स स्कीम' के जरिए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा और दो पहलवानों ने खेलों इंडिया गेम्स के जरिए राष्ट्रीय दल में जगह बनाई है। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच चीन के हांग्झू शहर में होगा।
रोमानिया दौरे के लिए ग्रीको-रोमन पहलवानः ज्ञानेन्द्र 60 किलोग्राम, नीरज 67 किलोग्राम, विकास 77 किलोग्राम, सुनील कुमार 87 किलोग्राम, नरिंदर चीमा 97 किलोग्राम, नवीन 130 किलोग्राम।

 

रिलेटेड पोस्ट्स