जम्मू प्रदेश हॉकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप
पीड़िता ने स्पोर्ट्स काउंसिल को लिखित शिकायत दी थी, उपाध्यक्ष ने ओरोपों को बताया बेबुनियाद
खेलपथ संवाद
जम्मू। जम्मू शहर में महिला खिलाड़ी के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता हॉकी की खिलाड़ी है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर हॉकी एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह कुक्कू पर आरोप लगाया है। पीड़िता ने स्पोर्ट्स काउंसिल को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर स्पोर्ट्स काउंसिल ने एक समिति बनाई और रिपोर्ट संभागीय खेल अधिकारी जम्मू को सौंपी जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी मामला आगे नहीं बढ़ा।
सिख प्रोग्रेसिव फ्रंट ने महिला खिलाड़ी के समर्थन में प्रेस वार्ता कर स्पोर्ट्स काउंसिल पर इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने और दबाने का आरोप लगाया है। सिख प्रोग्रेसिव फ्रंट के अध्यक्ष बलविंद्र सिंह ने कहा कि यौन उत्पीड़न का मामला जून महीने का है। जूनियर महिला हॉकी खिलाड़ी ने हॉकी जम्मू-कश्मीर के उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह कुक्कू के खिलाफ स्पोर्ट्स काउंसिल में शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पोर्ट्स काउंसिल ने एक समिति बनाई। समिति ने जांच की और पीड़ित खिलाड़ी के बयान भी लिए। इसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके कपड़े, कद और त्वचा के रंग पर टिप्पणी करता था। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स काउंसिल को तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
उसके खिलाफ पहले ही एक मामले में एफआईआर भी दर्ज है, इसके बावजूद भी वह अपने पद पर बना हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान इस मामले को लेकर स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुजूहत गुल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को लेकर बनी कमेटी की रिपोर्ट को जल्द साझा करेंगे।
यौन उत्पीड़न के मामले की जांच समिति की एक सदस्य ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि समित ने पीड़िता का बयान ले लिया है। अब फिर से बयान देने के लिए कहा गया है, लेकिन इसके बाद पीड़िता कभी अपना बयान देने समिति के समक्ष नहीं आई। समिति के सदस्य के मुताबिक पीड़िता के बयान पर उसके हस्ताक्षर होने जरूरी हैं, लेकिन उस दौरान पीड़िता समिति को बिना बताए ही प्रतियोगिता में खेलने चली गई। इसके बाद भी उससे संपर्क किया गया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी का भी पक्ष लिया जाना है, लेकिन जब तक पीड़िता का हस्ताक्षर युक्त बयान नहीं मिलता तब तक उससे पूछताछ समिति नहीं कर पाएगी। समित ने पीड़िता का लिए बयान की कॉपी संभागीय खेल अधिकारी को सौंप दी है। जब भी पीड़िता अपना बयान देना चाहेगी तो समिति उसका बयान लेगी।
राजिंदर सिंह ने ओरोपों को बताया बेबुनियाद
मुझ पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। स्पोर्ट्स काउंसिल ने शिकायत के दूसरे दिन ही जांच समिति बनाई थी, जिसने रिपोर्ट दे दी है। अगर मुझ पर कोई भी आरोप सिद्ध होता है तो कार्रवाई की जाए। मुझ पर लगाए आरोपों का जवाब मैं जल्द ही प्रेस वार्ता कर दूंगा। -राजिंदर सिंह कुक्कू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर हॉकी एसोसिएशन