पैरा बैडमिंटन में भगत-सुकांत की जोड़ी का कमाल

चार देशों के टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दुनिया की नम्बर एक पुरुष युगल टीम प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने इंग्लैंड के शेफील्ड में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एसएल-3, एसएल-4 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। भगत ने एकल एसएल-3 वर्ग में भी रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा मिश्रित युगल एसएल-3, एसयू-5 वर्ग में मनीषा रामदास के साथ रजत पदक जीता। कदम ने एकल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता। 
भगत और कदम ने भारत के ही दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार को 21-17, 21-17 से हराकर स्वर्ण हासिल किया। एकल में भगत इंग्लैंड के डेनियल बेथेल 8-21, 10-21 से हार गए। मिश्रित युगल में भगत और रामदास को इंडोनेशिया के हिकमत रमदानी और लीनी ने 21-17, 21-17 से हराया। भगत ने कहा, ''युगल के नतीजे से मैं खुश हूं लेकिन एकल और मिश्रित युगल से नहीं। इस साल बेथेल ने मुझे काफी चुनौती दी है और उन्हें हराने के लिए खेल में सुधार करना होगा।'' कदम को सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान ने 17-21, 21-15, 21-16 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स