मध्यप्रदेश के प्रियांशु राजावत की धमाकेदार जीत
ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन में भारतीय शटलरों का धमाल
खेलपथ संवाद
सिडनी। मध्यप्रदेश के प्रियांशु राजावत ने ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन में ऑस्ट्रेलिया के नाथन टैंग को 21-12, 21-16 से हराकर जोरदार आगाज किया। वहीं भारत के मिथुन मंजूनाथ ने चौथी वरीय और दुनिया के सातवें नम्बर के सिंगापुर के कीन यू लोह को शुरुआती दौर में हराकर उलटफेर कर दिया। इसके अलावा पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंच गए।
दुनिया में 50वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ ने लोह को 41 मिनट चले मुकाबले में 21-19, 21-19 से पराजित किया। लक्ष्य को चोट के कारण किरन जॉर्ज के खिलाफ उस समय हटना पड़ा जब वह 0-5 से पिछड़ रहे थे। किदांबी श्रीकांत ने जापान के केंता निशिमोतो को 21-18, 21-7 से पराजित किया। मध्यप्रदेश के प्रियांशु राजावत ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन टैंग को 21-12, 21-16 से हराया। सिंधू ने हमवतन अश्मिता चालिहा को 36 मिनट में 21-18, 21-13 से हराया। आकृषि कश्यप ने मलयेशिया की जिन वेई गोह को 21-15, 21-17 से मात दी। मालविंका बनसोड को चीनी ताइपे की यू पो पेई के हाथों 20-22, 11-21 से हार मिली।