द प्यूजिलिस्ट अकादमी रायबरेली के मुक्केबाजों का चेन्नई में जलवा

मुख्यमंत्री कप आल इंडिया बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीते चार गोल्ड

खेलपथ संवाद

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि राज्य सरकार की तरफ से होनहार खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रोत्साहन और आर्थिक मदद मिले तो उत्तर प्रदेश को खेलों में उत्तम प्रदेश बनने से कोई नहीं रोक सकता। 28 से 30 जुलाई तक चेन्नई में हुई मुख्यमंत्री कप आल इंडिया बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में द प्यूजिलिस्ट अकादमी रायबरेली के चार होनहार मुक्केबाजों ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर समूचे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

तमिलनाडु एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा चेन्नई एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मुख्यमंत्री कप आल इंडिया बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में द प्यूजिलिस्ट अकादमी रायबरेली के बालक-बालिकाओं ने अपने-अपने भारवर्ग में दमदार प्रदर्शन से न केवल खेलप्रेमियों का दिल जीता बल्कि स्वर्ण पदकों से अपने गले भी सजाए। इन होनहार मुक्केबाजों में महम, मानसी, आर्यन और सुहेल शामिल हैं। इस चैम्पियनशिप में देशभर के 700 से अधिक बालक-बालिका मुक्केबाजों सहभागिता की।

द प्यूजिलिस्ट अकादमी के इन होनहार मुक्केबाजों ने खेलपथ को बताया कि इस सफलता का सारा श्रेय ताबिश सर को जाता है। उनके प्रयासों से ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। महम और मानसी कहती हैं कि सर हमेशा हम लोगों को न केवल प्रोत्साहित करते हैं बल्कि आर्थिक मदद में भी पीछे नहीं रहते। बच्चों की इस सफलता पर द प्यूजिलिस्ट अकादमी के संचालक और प्रशिक्षक ताबिश भाई का कहना है कि वह सिर्फ अपना कर्म कर रहे हैं। मेरा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी देश-दुनिया में परचम फहराएं।

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स