शूटिंग में तीन पदक जीतकर लौटी टियाना फोगाट सम्मानित

जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप-2023 
खेलपथ संवाद
बहादुरगढ़।
साउथ कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप-2023 में टियाना फोगाट ने अलग-अलग मुकाबलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। रविवार को बहादुरगढ़ पहुंचने पर गांव सांखोल के ग्रामीणों व खेलप्रेमियों ने सेक्टर-9 बाइपास से विजेता खिलाड़ी टियाना फोगाट को ढोल नगाड़ों के साथ गांव सांखोल की बड़ी चौपाल तक लाया गया। जहां विजेता का जोरदार सम्मान किया गया।
इस मौके पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने विशेष रूप से विजेता टियाना फौगाट को प्रोत्साहित करते हुए नकद इनाम देकर सम्मानित किया। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि आज किसी भी मायने में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रही हैं।
टियाना फोगाट ने 50 मीटर संयुक्त शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, 50 मीटर शूटिंग सिंगल में रजत पदक व 35 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। राठी ने कहा कि इनेलो ने सदैव खेलों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाई हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स