हिजाब पहनकर विश्व कप खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनीं बेनजिना

महिला विश्व कप फुटबॉलः मोरक्को ने कोरिया को हराया
खेलपथ संवाद
एडिलेड।
मोरक्को की डिफेंडर नोहेला बेनजिना महिला फुटबॉल विश्व कप में दक्षिण कोरिया के खिलाफ जब मैदान पर उतरीं तो वह हिजाब पहनकर सीनियर स्तर के वैश्विक टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली महिला फुटबॉलर बन गईं। फीफा ने धर्म के कारण मैचों में सिर ढककर खेलने के अपने प्रतिबंध को 2014 में हटा दिया था। बेनजिना मोरक्को की शीर्ष महिला फुटबॉल लीग में एसोसिएशन स्पोर्ट्स ऑफ फोर्सेस आर्म्ड रॉयल की ओर से पेशेवर क्लब के लिए फुटबॉल खेलती हैं।
बेनजिना से कई मुस्लिम लड़कियां प्रेरणा लेंगी और इस खेल को अपनाएंगी। हालांकि इस मैच में मोरक्को ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हरा दिया। इब्तिसाम जरादी ने मोरक्को की तरफ से विश्व कप में पहला गोल किया जो आखिर में उनकी टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ। जरादी ने छठे मिनट में ही गोल किया था और टीम ने इसके बाद दक्षिण कोरिया को वापसी करने नहीं दी। इस जीत के साथ मोरक्को ने नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। उसे पहले मैच में जर्मनी से 0-6 से हार मिली थी।
सह मेजबान न्यूजीलैंड महिला विश्व कप से बाहर, स्विट्जरलैंड आगे बढ़ा
ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त मेजबान न्यूजीलैंड रविवार को ग्रुप मुकाबले में स्विट्जरलैंड से गोलरहित ड्रॉ खेलकर महिला विश्व कप से बाहर हो गया। इसके साथ ही उसके साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में ग्रुप चरण से ही बाहर होने वाला पहला मेजबान देश भी बन गया। ऑस्ट्रेलिया को भी कनाडा के खिलाफ सोमवार को जीत दर्ज करनी होगी अगर वह ऐसा नहीं कर पाया तो वह भी शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं, स्विट्जरलैंड ने अंतिम-16 के लिए क्वालिफाई किया। स्विट्जरलैंड ग्रुप-ए से राउंड-16 में पहुंचने वाली दो टीम में से एक बनी और वह दूसरी बार नॉकआउट में पहुंची है। इससे पहले 2015 महिला विश्व कप में उसने नॉकआउट में जगह बनाई थी।

रिलेटेड पोस्ट्स