लक्ष्य और प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सात्विक-चिराग  की जोड़ी भी अंतिम-8 में शामिल
टोक्यो।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता लक्ष्य सेन और देश के नंबर एक शटलर एचएस प्रणय ने जापान ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं इस वर्ष चार बड़े टूर्नामेंट जीत चुकी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है। प्रणय ने हमवतन पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत को तीन गेमों के संघर्ष में पराजित किया।
अंतिम-16 में लक्ष्य सेन के सामने जापान के कांता सुनेयामा थे, लेकिन उन्होंने 50 मिनट में ही 21-14, 21-16 से जीत हासिल की। लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में जापान के ही कोकी वातानाबे से भिड़ेंगे। वातानाबे को रिजर्व से मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है। प्रणय के खिलाफ श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत की। प्रणय यह गेम 19-21 से गंवा बैठे, लेकिन अगले दोनों गेमों में उन्होंने पूरा दबदबा बनाते हुए 21-9, 21-9 से जीत हासिल कर अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया, लेकिन यहां उनकी टक्कर सर्वोच्च वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगी।
त्रिशा-गायत्री को मिली हार
इस वर्ष एशियाई चैंपियनशिप, स्विस ओपन, इंडोनेशिया सुपर 1000 और कोरिया ओपन का खिताब जीत चुके सात्विक और चिराग ने डेनमार्क के लेसी मोलहेड और जेप बे को आसानी से 21-17, 21-11 से पराजित किया। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी अंतिम-8 में चीनी ताईपे के ली यांग और वांग ची लिन से भिड़ेगी। वहीं गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली को नामी मात्सूयामा और चिरारु शिदा के हाथों 21-23, 19-21 से कड़े संघर्ष में हार मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स