हरमनप्रीत पर लग सकता है दो मैचों का प्रतिबंध

तो हरमनप्रीत एशियाई खेलों के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगी
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर चीन में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के पहले दो मैचों से बाहर हो सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) उन पर बांग्लादेश के खिलाफ टाई रहे तीसरे वनडे मैच में उपकरणों का अपमान और मैच अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना को लेकर कार्रवाई कर सकती है।
हरमनप्रीत पगबाधा आउट करार दी गई थीं, लेकिन उनका कहना था कि गेंद ने उनके बल्ले का निचला किनारा छुआ है। गुस्से में उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले स्टम्प्स गिरा दिए थे। मैच के बाद उन्होंने अम्पायरिंग को बेहद खराब बताया था और तंज करते हुए कहा था कि अम्पायरों को पुरस्कार समारोह में टीमों के साथ खड़ा होना चाहिए।
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना अपनी टीम के साथ चली गईं थी और हरमनप्रीत को बेहतर सलीका सीखने को कहा था। सूत्रों के अनुसार आईसीसी विचार कर रही है कि उनको तीन डिमेरिट अंक दिए जाएं या चार। अगर 24 महीने में चार डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो खिलाड़ी के एक टेस्ट या दो सीमित ओवरों के मैचों पर रोक लगती है।
अगर तीन डिमेरिट मिले तो वित्तीय जुर्माना ही लगेगा और अगर चार डिमेरिट अंक मिले तो हरमनप्रीत एशियाई खेलों के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगी। हरमनप्रीत पर आरोप आईसीसी पैनल के मैच रेफरी अख्तर अहमद ने लगाए हैं जो बांग्लादेश से ही हैं। अगर उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगता है तो एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में वह नहीं खेलेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स