जूनियर खिलाड़ियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

हरियाणा की कुश्ती को बर्बाद करना चाहते हैं पहलवान बजरंग, विनेश
कुश्ती संघ महासचिव राकेश कोच ने सीधे चयन को गलत ठहराया
खेलपथ संवाद
बहादुरगढ़।
भारतीय कुश्ती महासंघ की एडहॉक कमेटी द्वारा पहलवान बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट को ट्रायल में छूट देने पर छिड़ा विवाद थम नहीं रहा है। हरियाणा कुश्ती संघ ने भी इस पर कई तरह से सवाल खड़े किये हैं। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने कहा कि एडहॉक कमेटी तो पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों का बिना ट्रायल लिए एशियन गेम्स में चयन को गलत ठहराया है।
राकेश कोच ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ट्रायल के बाद विजेता ही एशियन गेम्स में खेलने के लिए जाए। जूनियर पहलवानों को बजरंग और विनेश के सीधे चयन के विरोध के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पहलवान बजरंग और विनेश फोगाट हरियाणा की कुश्ती को बर्बाद करना चाहते हैं। धरने के जरिये उन्होंने देश, प्रदेश, खाप पंचायतों और कौम का इस्तेमाल किया। बात-बात पर सोशल मीडिया में वीडियो जारी करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट से राकेश कोच ने कहा कि अब वे क्यों वीडियो जारी नहीं करते कि टीम के ट्रायल में विजेता रहे खिलाड़ी ही खेलने को जाएं।
राकेश कोच ने हरियाणा की खाप पंचायतों से भी सवाल पूछा कि पहलवान अंतिम पंघाल के साथ अब खाप पंचायतें क्यों नहीं आईं। वह भी तो प्रदेश की बेटी है। राकेश कोच ने कहा कि हरियाणा कुश्ती संघ पहले भी पहलवानों के साथ खड़ा था और अब भी पहलवानों के साथ ही खड़ा है। उन्होंने कहा कि बिना ट्रायल के बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का चयन सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह कोर्ट में पार्टी बनने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन प्रदेश के जूनियर खिलाड़ियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स