नेशनल ताइक्वांडो में चैम्पियन बना हार्दिक अहलावत
प्रवीण छिल्लर ने होनहार छात्र को किया सम्मानित
खेलपथ संवाद
बहादुरगढ़। महाराष्ट्र के नासिक में हुई इंडिया फाइनल चैम्पियन ऑफ चैम्पियनशिप 2023 में बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हार्दिक अहलावत ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर ने नोटों की माला व डॉ. सीमा छिल्लर, प्रधानाचार्य डॉ. पूनम चौधरी ने फूल माला पहनाकर हार्दिक को सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य डॉ. पूनम चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक स्थित डिवीजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 19 से 22 जुलाई तक इंडिया ताइक्वांडो फाइनल चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस-2023 सब जूनियर, कैडेट व जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। बाल विकास स्कूल के हार्दिक अहलावत ने ओवर 170 सेंटीमीटर हाइट वर्ग में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक जीता।
हार्दिक ने फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी बृजेश कुमार पाल को हराकर पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। विजेता खिलाड़ी हार्दिक ने बताया कि अब उसका चयन शारजाह-2023 कैडेट वर्ल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप व कैडेट एशियन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। शारजाह 2023 कैडेट वर्ल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप बोस्निया में होगी व कैडेट एशियन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप लेबनान में आयोजित होगी।
बाल विकास स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, डॉ. सीमा छिल्लर व प्रधानाचार्य डॉ. पूनम चौधरी ने हार्दिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इससे पहले भी हार्दिक कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन कर चुका है।