चीन में हरियाणवी पहलवानों की बोलेगी तूती
सभी 6 भारवर्ग में हरियाणा की छोरियों का चयन
एशियन गेम्स 18 में से 17 पहलवान हरियाणा के, पंजाब से एक
खेलपथ संवाद
सोनीपत। कुश्ती और हरियाणा एक-दूसरे के पूरक हैं। यह अतिश्योक्ति नहीं पूरी तरह सच बात है। हाल ही में एशियाई खेलों के लिए हुई चयन ट्रायल में जिन 18 महिला-पुरुष पहलवान भारतीय टीम में शामिल हुए हैं उनमें 17 तो अकेले हरियाणा के हैं जबकि एक पंजाब का है।
चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय कुश्ती टीम के ट्रायल में हरियाणा के पहलवानों ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा। महिलाओं के फ्रीस्टाइल, पुरुषों के ग्रीको रोमन व फ्रीस्टाइल के लिए चयनित 18 सदस्यों में से 17 पहलवान हरियाणा के हैं। एक पहलवान पंजाब का है। 22 व 23 जुलाई को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एशियन गेम्स के लिए आयोजित ट्रायल में हरियाणा के पहलवानों ने 17 भारवर्ग में मुकाबले जीतकर एशियन गेम्स के लिए टिकट कटवाया। ट्रायल्स में पूरी तरह से हरियाणा के पहलवान छाये रहे। महिलाओं में सभी 6 भारवर्ग में हरियाणा की छोरियों ने बाजी मारी। यह बात अलग है कि भारतीय टीम के लिए चयनित हरियाणा के कई पहलवान सेना व रेलवे के लिए खेलते हैं।
एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में दूसरे दिन बड़ा उलटफेर हुआ। टोक्यो ओलम्पिक के सिल्वर मेडलिस्ट सोनीपत निवासी रवि दहिया फ्रीस्टाइल के 57 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र के नवोदित पहलवान आतीश से हारकर बाहर हो गये। हालांकि, अगले राउंड में आतीश हरियाणा (झज्जर) के अमन से हार गए। पहले दिन भी विश्व की नंबर-1 सरिता मोर और ओलम्पियन अंशु मलिक और हरदीप सिंह को हार का सामना करना पड़ा था।
बजरंग पूनिया के 65 किलोग्राम भारवर्ग में विशाल कालीरमन ने जीत हासिल की। उन्हें स्टैंडबाय में रखा जाएगा। विशाल ने कहा, ‘मैं बस अंतिम ट्रायल्स में जीतना चाहता था। अगर आज बजरंग भी होता तो भी मैं जीत जाता। मैंने जीतने की ठान ली थी। हम उनकी उपलब्धियों के लिए उनका सम्मान करते हैं, लेकिन वे जो कर रहे हैं, उससे जूनियर खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसके खिलाफ लड़ेंगे, अगर हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो हम जाएंगे। हम 15 साल से प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे उसे (बजरंग) इस तरह प्रवेश नहीं दे सकते।’
कुश्ती ट्रायल में म्हारे छोरे-छोरियों का दबदबा: ये जाएंगे चीन
महिला वर्ग में : रोहतक की पूजा 50 किलोग्राम भारवर्ग, हिसार की अंतिम पंघाल 53 (स्टैंडबाय), रोहतक की मानसी 57, सोनीपत की सोनम 62, हिसार की राधिका 68 और किरन 76 किलोग्राम भारवर्ग में चुनी गई हैं।
पुरुष वर्ग में : ग्रीको रोमन वर्ग में सोनीपत के ज्ञानेंद्र 60 किलोग्राम भारवर्ग और नीरज 67, झज्जर के विकास 77, रोहतक के सुनील 87, सोनीपत के नवीन 130 किलोग्राम भारवर्ग में चयनित हुए हैं। इनके अलावा पंजाब के नरेंद्र चीमा का चयन 97 किलाेग्राम भारवर्ग में हुआ है। फ्री स्टाइल वर्ग में झज्जर के अमन 57 किलोग्राम भारवर्ग और विशाल कालीरमन 65 (स्टैंडबाय), सोनीपत के यश 74, झज्जर के दीपक पूनिया 86, हिसार के विक्की 97 व झज्जर के सुमित 125 किलोग्राम भारवर्ग में चयनित हुए हैं। ये पहलवान एशियन गेम्स में हिस्सा लेने चीन जाएंगे।