रोहतक में जॉइनिंग को लेकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भाजपा नेता मनीष ग्रोवर और योगेश्वर दत्त से मिले
मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन मिला
खेलपथ संवाद
रोहतक।
रोहतक में खेल कोटे से भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवा जॉइनिंग की मांग को लेकर मानसरोवर पार्क में इकट्ठे हुए। जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान धरने पर पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर व पहलवान योगेश्वर दत्त से मुलाकात की। साथ ही उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए कहा।
खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। जल्द ही इन खिलाड़ियों की मुलाकात सीएम से करवाकर समाधान करवाया जाएगा। खिलाड़ी तैयार होने में काफी मेहतन लगती है। ऐसे में जब खिलाड़ियों को ऐसे धक्के खाना पड़ता है तो काफी परेशानी होती है। इसलिए समाधान का प्रयास किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में शामिल मोहन, राकेश कुमार, मनीष, रेनू, मोनिका, प्रीति, मोनिया, सुदेश, रीटा आदि ने कहा कि ग्रुप डी-ईएसपी के मेरिट लिस्ट उम्मीदवार इकट्‌ठे हुए। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा सरकार की 25 मई 2018 की खेल पॉलिसी को कवर करते हैं। एचएसएससी ने 19 जनवरी 2019 को परिणाम जारी किया था। उसमें एचएसएससी ने बिना दस्तावेज जांच किए बगैर परिणाम जारी कर दिया। उस समय अयोग्य ग्रेडिशन सर्टिफिकेट से युवा जॉइन हो गए। जिसके कारण ये सभी वंचित रह गए।
हाईकोर्ट ने अयोग्य उम्मीदवारों को किया था बाहर
उन्होंने कहा कि रातों-रात 1518 युवाओं को नौकरी पर लगा दिया जो अयोग्य थे। जब विभाग में खेल ग्रेडेशन चेक करवाए तो वे अयोग्य मिले। जिस पर हाईकोर्ट ने उन्हें बाहर कर दिया। जिसके कारण 35-40 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं। इन सीटों को भरने के लिए एक लिस्ट जारी की गई। जिसमें खेल कोटा से पेपर देने वाले 2428 युवा शामिल थे। इसके बाद दस्तावेजों की जांच हुई तो करीब 600 युवा ही योग्य मिले।
जॉइनिंग करने की मांग
उन्होंने कहा कि उनकी विजिलेंस जांच भी की गई, जिसमें 4-5 माह का समय लग गया। खेल विभाग ने एचएसएससी को जांच के बाद जानकारी भेज दी, लेकिन इस लिस्ट में शामिल सभी को वेटिंग लिस्ट के साथ जोड़ दिया, मगर लिस्ट जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वे नेशनल व स्टेट मेडलिस्ट हैं, जो तीन साल से धक्के खा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि उनकी जॉइनिंग जल्द से जल्द की जाए।

रिलेटेड पोस्ट्स