कुश्ती चयन ट्रायल में अंतिम पंघाल को पहले राउंड में बाई मिला

57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सरिता मोर ने अंशु मलिक को हराया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एशियन गेम्स के लिए कुश्ती के ओपन ट्रायल्स शुरू हो चुके हैं। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने केडी जाधव रेसलिंग कॉम्प्लेक्स में विमेंस और मेंस रेसलर्स के ट्रायल्स जारी हैं। अंतिम पंघाल को ओपन ट्रायल्स के पहले राउंड में 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में बाई मिला है। वहीं 62 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सोनम मलिक अगले राउंड में पहुंच गई हैं। 
अंशु मलिक 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हार गईं, उन्हें सरिता मोर ने 6-4 से हराकर बाहर किया। अंशु ने 2021 की वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इसी चैम्पियनशिप में सरिता ने 2022 में ब्रॉन्ज जीता था। अंतिम पंघाल और विनेश फोगाट 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में आती हैं। फोगाट को एशियन चैम्पियनशिप में सीधे एंट्री मिली है, अंतिम इसी बात का विरोध करने के लिए कोर्ट पहुंच गईं। इस मामले की सुनवाई आज ही होगी।
शनिवार को ग्रीको रोमन के छह वेट कैटेगरी और विमेंस के ट्रायल्स होंगे। वहीं, रविवार को मेंस फ्रीस्टाइल डिवीजन के ट्रायल्स होंगे। ट्रायल्स से पहले करीब 9:30 बजे ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल वर्ग के खिलाड़ियों का वजन किया गया। आज ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल वर्ग की 6 अलग-अलग वेट कैटेगरी के साथ विमेंस प्लेयर के ट्रायल्स होने हैं।
ओपन ट्रायल्स बंद दरवाजों के पीछे हो रहे हैं। पहले यहां मीडिया को अंदर घुसने की परमीशन नहीं थी, लेकिन ट्रायल्स से ठीक पहले अंदर जाने की परमीशन दी गई। पहलवानों के साथ भी कोच और सपोर्ट स्टाफ के एक-एक मेंबर के ही जाने की परमीशन थी, लेकिन अब पैरेंट्स को भी अंदर घुसने की परमीशन मिल गई है।
एडहॉक कमेटी के सदस्य ज्ञान सिंह ने कहा कि क्षेत्र के डीसीपी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई भी हॉल में प्रवेश न करे। ट्रायल के दौरान हर पहलवान के साथ उसका कोच और एक सपोर्ट स्टाफ (मसाजर) ही साथ जा सकेगा। बजरंग पूनिया और विनेश फोगट को बिना ट्रायल के एशियाड में डायरेक्ट एंट्री मिलने पर बाकी पहलवानों के अभिभावक शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचे थे और विरोध जताया था। अंडर-20 चैम्पियन अंतिम पंघाल और विकास कालीरमन के पेरेंट्स की एडहॉक कमेटी के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। पेरेंट्स के आक्रोश के बाद बंद दरवाजों के पीछे ट्रायल्स कराने का फैसला लिया गया।

रिलेटेड पोस्ट्स