भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार तीसरी हार

जर्मनी से 0-2 से हारी सविता की टीम, अब स्पेन में खेलेगी
खेलपथ संवाद
रसेलहेम (जर्मनी।
भारतीय महिला हॉकी टीम को बुधवार को जर्मनी के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम को अपने जर्मनी दौरे पर यह लगातार तीसरी बार हार झेलनी पड़ी। भारत को पहले चीन से 3-2 से हार मिली थी और फिर मेज़बान टीम से 4-1 से हार मिली थी।
भारतीय टीम तीसरे और अंतिम मैच में खाता भी नहीं खोल सकी तो वहीं मेजबान टीम की तरफ से नाइक लोरेंज (52वां मिनट) और चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (54वां मिनट) ने गोल किया। इससे पहले भारतीय टीम को अपने पिछले दो मुकाबलों में भी चीन (2-3) और जर्मनी (1-4) से हार का सामना करना पड़ा था।
गेम के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपने चिर-परिचित अंदाज में मैच की शुरुआत की और जर्मनी खिलाड़ियों ने अपने रक्षण को मजबूत रखा। तीन मैचों का जर्मनी दौरा चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों का हिस्सा था। भारतीय टीम तीसरे और अंतिम मैच में खाता भी नहीं खोल सकी तो वहीं मेज़बान टीम की तरफ से सेनाइक लोरेंज (52वें मिनट) और चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (54वें मिनट) ने गोल किया एक-एक गोल किया।
इससे पहले भारतीय टीम अपने पिछले दो मुक़ाबलों में भी चीन (2-3) और जर्मनी (1-4) से हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें, भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन गेम्स 2023 के लिए जर्मनी टूर पर गई। गेम के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में मैच की शुरुआत की और जर्मनी खिलाड़ियों ने अपने डिफ़ेंस को मजबूत रखा। हालांकि बीच-बीच में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने कुछ मौक़े जरूर बनाए, लेकिन उन्हें जर्मनी के डिफ़ेंस के आगे असफलता ही मिली।
वहीं, भारतीय महिला टीम ने भी अपनी डिफ़ेंस को काफ़ी मजबूती से बनाए रखा, और जर्मनी की महिला खिलाड़ियों के कई प्रयास को विफल किया। इस तरह हाफ़-टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल करने में असफल रहीं। भारत को तीसरे क्वार्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वे उन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहे। चौथे क्वार्टर में कड़ा मुक़ाबला देखने को मिला और जर्मनी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए दो गोल कर दिए। इसी के साथ जर्मनी ने तीसरे मुक़ाबले को भी अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला हॉकी टीम अब स्पेन के दौरे पर जाएगी, जहां वह स्पेनिश हॉकी महासंघ के 100 साल पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स