ताइक्वांडो में हैवरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जमाई धाक
केवीएस की चेन्नई क्षेत्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीते 23 पदक
केवीएस की नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 14 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
खेलपथ संवाद
चेन्नई। केन्द्रीय विद्यालय संगठन चेन्नई की क्षेत्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हैवरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक नई पटकथा लिखी है। हैवरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण सहित कुल 23 पदक जीतकर अपनी 15 साल की ऐतिहासिक सफलता को कायम रखा है। केवीएस की नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 14 खिलाड़ी चेन्नई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
केवीएस की क्षेत्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में केवीएस-3 के कुल 23 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। केवी एएफएस, केवी ओसीएफ, केवी सीआरपीएफ अवदी के खिलाड़ियों ने 23 पदक जीते, इनमें 14 स्वर्ण, 6 रजत तथा 03 कांस्य पदक शामिल हैं। इनमें 14 छात्र-छात्राओं को फाइटिंग श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केवीएस नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चेन्नई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है। नेशनल के लिए योग्य छात्रों में केवी एएफएस अवदी से अंडर-14 छात्र वर्ग से तेजस, उदित, सर्वेश्वरन तथा अंडर 14 छात्रा वर्ग से सुकृति, प्राची, अनीशा शामिल हैं।
इसी तरह अण्डर-17 छात्र वर्ग से केवी एएफएस अवदी से लोकप्रदीप, लोगनाथन साईराम, डार्विन देवड़ा तथा अण्डर-17 छात्रा वर्ग से मृदुला शिरकत करेंगी। केवी सीआरपीएफ अवदी से अण्डर-17 आयु वर्ग में आकाश एम. का चयन हुआ। केवी ओसीएफ अवदी से सीयेश अण्डर-19 तथा केवी एएफएस अवदी से हर्षिनी जलवा दिखाएंगी। हर्षिनी की जहां तक बात है यह दो बार एसजीएफआई की पदक विजेता हैं।
क्षेत्रीय ताइक्वांडो के अण्डर-14 में दीक्षिता ने रजत, सार्थक तथा तमिलज ने कांस्य पदक जीते वहीं अण्डर-17 में मारिया ने कांस्य पदक जीता जबकि थानिश, तेजस, अभिषेक, लिंसी ने रजत पदक जीतकर हैवरंग अकादमी को गौरवान्वित किया। सूर्या प्रतिभागी रहे।
वर्ष 2022-23 में हैवरंग अकादमी ने तमिलनाडु के लिए केंद्रीय विद्यालय नेशनल में 4 पदक जीते थे, मास्टर अभिषेक को स्वर्ण और 12000 रुपये का पुरस्कार मिला वहीं रजत पदक विजेता मास्टर लोकप्रदीप को 8000 रुपये तथा मास्टर आकाश को कांस्य पदक, मिस हर्षिनी को कांस्य पदक जीतने के लिए पांच-पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कोच डॉ. अशोक कुमार लेंका केवीएस नेशनल और एसजीएफआई में अपने खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। डॉ. लेंका चाहते हैं कि उनकी अकादमी के खिलाड़ी एसजीएफआई विश्व चैम्पियनशिप में शिरकत करें और मेडल भी जीतें।