पीवी सिंधु यूएस ओपन की हार से आहत

शानदार अंदाज में सीजन खत्म करने की खाई कसम
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार को लेकर पीवी सिंधु ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि इस हार ने उनके ऊपर "एक महत्वपूर्ण भावनात्मक प्रभाव छोड़ा" लेकिन वह इस सीजन को शानदार तरीके से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
टखने में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते पांच महीने की लम्बी चोट के बाद वापसी करने वाली सिंधु इस सीजन में रंग में नजर नहीं आ रही हैं। आधे से अधिक साल बीत जाने के बाद भी, पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता अभी भी इस सीजन में अपने पहले खिताब की तलाश में हैं। यूएस ओपन में वह चीन के गाओ फांग जी से सीधे गेम में हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं। सिंधु ने अपने ट्विटर पर लिखा, "इस हार ने मुझ पर एक महत्वपूर्ण भावनात्मक प्रभाव छोड़ा है, खासकर मेरे लिए चुनौतीपूर्ण साल को देखते हुए। प्रत्येक सफल टूर्नामेंट के बाद हार का अनुभव करना निराशाजनक है। हालांकि, मैं अपने प्रयासों को दोगुना करने और साल के बचे हुए समय को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।"
सिंधु फरवरी में दोहा में बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारत की कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं, लेकिन इस साल कुछ विश्व टूर स्पर्धाओं में हिस्सा नहीं ले पाईं। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अप्रैल में मैड्रिड मास्टर्स सुपर 300 इवेंट में रहा है। सिंधु इस महीने की शुरुआत में कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं और अच्छी स्थिति में दिख रही थीं, लेकिन दुनिया की नंबर एक अकाने यामूची से हार गईं।
उन्होंने कहा "मेरी यूएस ओपन यात्रा क्वार्टर फाइनल में समाप्त हुई, जहां मेरा सामना प्रतिभाशाली गाओ फांग जी से हुआ। पहले उसे कनाडा में हराने के बावजूद, उसने मेरी कमजोरियों का प्रभावी ढंग से उपयोग करते हुए इस बार मुझे सीधे सेटों में हरा दिया। पूरी तरह से तैयार रहने और प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए मुझे उनकी सराहना करनी चाहिए। अगली बार जब मैं गाओ से आपका सामना करूंगी, तो संघर्ष होना चाहिए।"
27 वर्षीय खिलाड़ी ने हमवतन लक्ष्य सेन की भी भरपूर प्रशंसा की, जो कनाडा ओपन जीतने से पहले नाक की सर्जरी के प्रभाव के कारण इस सीजन में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने लिखा "मैं लक्ष्य के लिए अपनी वास्तविक खुशी व्यक्त करना चाहती हूं, जो कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद असाधारण प्रदर्शन कर रहा है। उसके मजबूत प्रदर्शन को देखना वास्तव में प्रेरणादायक रहा है।"
सिंधु इस सप्ताह येओसु में कोरिया ओपन सुपर 500 में अगली बार प्रतिस्पर्धा करेंगी। उन्होंने इस पर कहा "जैसा कि मैं आगे देखती हूं, मैं कोरिया और जापान में आगामी प्रतियोगिताओं का उत्सुकता से इंतजार कर रही हूं। मैं जहां भी जाऊंगी, भारतीय प्रशंसकों के अटूट समर्थन और प्रोत्साहन से आगे बढ़ना जारी रखूंगी। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।"

रिलेटेड पोस्ट्स