वेटलिफ्टर परमवीर सिंह ने जीता दोहरा स्वर्ण, रचा इतिहास

चंडीगढ़ वेटलिफ्टिंग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
खेलपथ संवाद
मनीमाजरा (चंडीगढ़)।
शहर के वेटलिफ्टर परमवीर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में यूथ और जूनियर वर्ग में क्रमश: 102 किलोग्राम और 109 किलोग्राम वर्ग में स्नैच में 136 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम और कुल 306 किलोग्राम वजन उठाकर चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया।
चंडीगढ़ वेटलिफ्टिंग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी खिलाड़ी ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दोहरा स्वर्ण पदक जीता हो। परमवीर ने चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित डब्ल्यू.सी.सी.स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वेटलिफ्टिंग कोच करणबीर सिंह बुट्टर के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की। परमवीर ने क्लीन एंड जर्क में 177 किलोग्राम वजन उठाते हुए अपना ही पुराना रिकॉर्ड (176 किलोग्राम, नेशनल गेम और खेलो इंडिया गेम) तोड़ दिया। 
परमवीर ने कुछ महीने पहले नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जूनियर और सब जूनियर कैटेगरी में गोल्ड जीतते हुए 4 नए रिकॉर्ड बनाए थे। चितकारा स्कूल के विद्यार्थी परमवीर के कोच करणवीर सिंह बुट्टर ने कहा कि 10 साल की उम्र में परमवीर ने वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी। वह सेक्टर-42 में ट्रेनिंग ले रहे थे। उनके पिता व भाई भी वेटलिफ्टर हैं। उन्हीं की प्रेरणा से परमवीर ने वेटलिफ्टिंग शुरू की थी।

रिलेटेड पोस्ट्स