विम्बलडनः आठवीं वरीय मारिया सकारी को मिली हार

तीसरे दिन भी रहा बारिश का साया, इगा स्वियातेक तीसरे दौर में  
खेलपथ संवाद
लंदन।
विम्बलडन में लगातार तीसरे दिन बारिश के साये के बीच सर्वोच्च वरीय पोलैंड की इगा स्वियातेक ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि रूस के तीसरी वरीय दानिल मेदवेदेव ने जीत से शुरुआत की। आठवीं वरीय ग्रीस की मारिया सकारी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें यूक्रेन की मार्ता कोस्टयुक ने 0-6, 7-5, 6-2 से हराया। सेंटर कोर्ट पर खेल रहीं स्वियातेक ने सोरिबस टोरमो को 6-2, 6-0 से हराया।
मेदवेदेव ने इंग्लैंड के आर्थर फेरी को 7-5, 6-4, 6-3 से हराया। 21वीं वरीय बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने जोपान को शो शिमाबुकुरो को 6-1, 6-2, 6-1 से परास्त किया। दसवीं वरीय अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो चीन के वू यी से 7-6, 6-3, 6-4 से जीते। कनाडा के मिलोस राओनिक ने ऑस्ट्रिया के डेनिस नोवाक को 6-7, 6-4, 7-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं आठवीं वरीय इटली का यानिक सिनर ने अर्जेंटीना के जुआन सेरुंडोलो को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
महिला वर्ग में रूस की दारिया कास्ताकिना ने इंग्लैंड की जोडी अना बरेज को आसानी से 6-0, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 2017 में फ्रेंच ओपन जीतने वाली लातविया की जेलेना ओस्टापेंको ने बेल्जियम की मिनेन को 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में पहुंचीं। बारिश के कारण स्थिति ये है कि ज्यादातर मैच पूरे नहीं हो पाए हैं। कई खिलाडियों को अब तक कोर्ट में कदम रखने का भी मौका नहीं मिला है। वहीं सेंटर कोर्ट और कोर्ट नंबर एक पर खेलने वाले खिलाड़ी अपने दूसरे दौर के मैच खेल रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स