स्पेन और बार्सिलोना के पूर्व फुटबालर फाब्रेगास का संन्यास
36 साल की उम्र में खेल को कहा अलविदा
लंदन। बार्सिलोना और स्पेन के पूर्व मिडफील्डर सेस्क फाब्रेगास ने 36 साल की उम्र में प्रतिस्पर्धी फुटबाल को अलविदा कह दिया। फाब्रेगास ने 16 साल की उम्र में आर्सेनल की ओर से पदार्पण करने के लगभग 20 साल बाद फुटबाल से संन्यास लिया। स्पेन की 2010 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे फाब्रेगास ने ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने पिछले साल इटली की दूसरे डिवीजन की टीम कोमो के साथ दो साल का करार किया था लेकिन इसके पूरा होने से पहले ही संन्यास लेने का फैसला किया।
फाब्रेगास ने कहा, ‘बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि खिलाड़ी के रूप में मेरे फुटबाल कॅरिअर को अलविदा कहने का समय आ गया है।’ बार्सीलोना की यूथ अकादमी से आर्सेनल के साथ जुड़ने के बाद फाब्रेगास लंदन के इस क्लब के सबसे युवा खिलाड़ी बने जब उन्होंने अक्तूबर 2003 में 16 साल 177 दिन की उम्र में लीग कप में टीम की ओर से पदार्पण किया। वह इसके बाद आर्सेनल के कप्तान भी बने लेकिन 2011 में बार्सिलोना लौट आए।