युवाओं को नशे से दूर रहने को किया प्रेरित

खेला गया मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मुकाबला
खेलपथ संवाद
यमुनानगर।
दशहरा ग्राउंड में एक दिवसीय अंडर 14 आयु वर्ग के मध्य मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच को करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। 
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे जगाधरी वर्कशाप में कार्यरत मंडल खेल सह सचिव एवं राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी पंकज चुघ ने शिरकत की और सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी। मैच में न्यू सिटी फुटबॉल क्लब के जूनियर खिलाड़ी दीपांशु के खेल की मुख्य अतिथि ने सराहना की और उन्हें फुटबॉल देकर सम्मानित किया। अंत मे मुख्य अतिथि पंकज चुघ एवं डीजीएफसी क्लब के अध्यक्ष संजीव दत्ता द्वारा विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दशहरा ग्राउंड फुटबॉल क्लब के प्रधान संजीव दत्ता, फुटबॉल क्लब के कोच सुरेश कुमार, न्यू सिटी क्लब के कोच अनिल कांत सोनू, रिंकू शर्मा रंजीव, संतन कुमार, बिट्टू नागपाल, ड्रीम्स अकादमी के सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी अनिल कुमार व काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स