उत्तर प्रदेश के पहले फुटबॉल क्लब इंटर काशी का गठन
खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण
खेलपथ संवाद
वाराणसी। उत्तर प्रदेश का पहला राष्ट्रीय फुटबॉल क्लब इंटर काशी बना है। इसके जरिये फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, फिर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसकी लांचिंग बृहस्पतिवार को लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने किया है। साथ ही लोक गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
आरडीबी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के नए वेंचर अविमुक्त स्पोर्ट्स ने क्लब का गठन किया है। इसी सिलसिले में बृहस्पतिवार को नदेसर स्थित एक होटल में क्लब के संस्थापक व कंपनी के प्रमोटर विनोद दुग्गर ने कार्यक्रम किया। उन्होंने बताया कि क्लब के खिलाड़ियों को सिगरा स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कुछ चुनिंदा मैदानों में खिलाड़ियों का अभ्यास कराया जाएगा। इंटर काशी उत्तर प्रदेश का पहला राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल क्लब है। तकनीकी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी के लिए यूरोपीय फुटबॉल क्लबों के साथ बात की जा रही है। कार्यक्रम में महापौर अशोक तिवारी, उद्यमी आरके चौधरी, राजेश भाटिया, धर्मेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।