हॉकी में एशिया फतह करने वाली बेटियां सम्मानित

अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी प्रीतम सिवाच ने निखारी प्रतिभा
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने शुक्रवार को ओल्ड इंडस्ट्रीज एरिया स्थित महिला हॉकी मैदान में पहुंचकर महिला जूनियर हॉकी एशिया कप-2023 में विजेता भारतीय टीम की कप्तान सोनीपत की बेटी प्रीति पांचाल व मंजू चौरसिया को सम्मानित किया।
विधायक पंवार ने खिलाड़ियों के घरेलू मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा कि सोनीपत वासियों के लिए बड़े ही गर्व का क्षण है कि शहर की दो बेटियों प्रीति पांचाल व मंजू चौरसिया ने अपने शानदार खेल के बूते जापान में आयोजित महिला जूनियर हॉकी एशिया कप में विजयी परचम लहराया है। प्रीति पांचाल ने मैच में कप्तान की भूमिका निभाते हुए बेहद ही सूझ-बूझ के साथ पूरी टीम को एक साथ लेकर चलते हुए गोल्ड मेडल दिलाया है। 
इसी तरह होनहार खिलाड़ी मंजू चौरसिया ने शानदार खेलते हुए टीम को जीत दिलवाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों को तराशने का काम अर्जुन अवार्डी द्रोणाचार्य अवार्डी प्रीतम सिवाच ने किया है। इस दौरान कुलदीप सिवाच, मूर्ति देवी, प्रेम सिंह दहिया, नरेंद्र लोहट, भलेराम जांगडा, प्रेम सिंह दहिया, अरविंद, प्रवीन, अनिल डबास, अनिल धीमान, सहित समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स