फुटबाल में हरियाणा की बेटियों ने मणिपुर को किया परास्त

जीत से खिलाड़ियों के हौसले बुलंद, सेमीफाइनल में पहुंची
खेलपथ संवाद
फरीदाबाद।
अमृतसर में चल रही सीनियर नेशनल महिला फुटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला फुटबाल टीम ने 21 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मणिपुर को शिकस्त दी। इस शानदार जीत पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी त्रिखा, प्रदेश अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने खिलाड़ियों और उनके परिवार को बधाई दी है।
इस अवसर पर अश्विनी त्रिखा ने कहा कि महिला टीम की इस जीत में खिलाड़ियों के साथ-साथ फरीदाबाद के अध्यक्ष आनंद मेहता एवं जिला सचिव रविंद्र भाटिया की मेहनत भी मायने रखती है। इस उपलब्धि से खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। गौर हो कि इस मुकाबले में चारों मैच जीत हरियाणा की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब शनिवार को हरियाणा की टीम अंतिम लीग में पश्चिम बंगाल के साथ भिड़ेगी। 
बता दें कि हरियाणा की महिला खिलाड़ियों में मंगाली की भागेदारी सबसे बेहतर साबित हो रही है। इस इलाके से 120 बेटियां फुटबाल का प्रशिक्षण ले रही हैं। हरियाणा की महिला टीम ने रेलवे पर 2-1, महाराष्ट्र पर 4-0 तथा हिमाचल पर 1-0 से जीत हासिल कर चुकी है। टीम की कैप्टन रितु, रेनू, आरती, मोना, नेहा, संतोष और शारदा ने शानदार खेल के दम पर अपनी टीम को विजेता बनाया है।

रिलेटेड पोस्ट्स