भारतीय फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपया देंगे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने पर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हीरो कॉन्टिनेंटल कप जीतने पर इनाम के रूप में भारतीय फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। भारतीय फुटबॉल टीम ने रविवार को कप्तान सुनिल क्षेत्री की 87वें गोल और लल्लियांजुआला छांगटे की स्ट्राइक के बदौलत फाइनल मुकाबले में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता। 
इंटरकॉन्टिनेंटल कप के समापन समारोह में दर्शकों को संबोधित करते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा- 'इस प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भारत को इस जीत के लिए बधाई। हमारा इरादा ओडिशा में और अधिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करना है और ओडिशा और भारत में खेल की वृद्धि का समर्थन करना है।'
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इस इवेंट की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए ओडिशा सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा-'हमारे पास इससे अच्छा वेन्यू और कहीं नहीं हो सकता था। मैं भाग लेने वाली टीमों का समर्थन करने के साथ, शानदार टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए ओडिशा सरकार को धन्यवाद देता हूं।' इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप अपने नाम किया। भारत ने पिछली बार उसने 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था। 2019 के बाद कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था। यह इंटरकॉन्टिनेंटल कप का तीसरा संस्करण है और भारत दूसरी बार चैंपियन बना है।

रिलेटेड पोस्ट्स