यूपी स्टेट ताइक्वांडो में चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक
जीते गए पदकों में पांच रजत तथा तीन कांस्य पदक शामिल
खेलपथ संवाद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जहां मेजबान लखनऊ ओवरआल चैम्पियन बना वहीं चौक स्टेडियम लखनऊ के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच रजत तथा तीन कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीते।
15 से 18 जून तक हुई राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ी छाए रहे और उन्होंने 150 पदकों पर कब्जा जमाया। अन्य जिले के खिलाड़ी लखनऊ की बराबरी तो छोड़िए उसके चौथाई पदक भी नहीं जीत पाए। प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 रजत तथा 3 कांस्य पदक अपने नाम किए।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में आर्या ने सब जूनियर के 22 किलोग्राम भारवर्ग में रजत, जूनियर के 44 किलोग्राम भारवर्ग में आयुष यादव ने रजत, सीनियर 54 किलोग्राम भारवर्ग में अमन श्रीवास्तव ने रजत, जूनियर के 59 किलोग्राम भारवर्ग में रामेन्द्र मौर्य ने रजत तथा वीर ने भी चांदी के पदक से अपना गला सजाया।
बालिकाओं के सब जूनियर 24 किलोग्राम भारवर्ग में पंखुड़ी वर्मा ने कांस्य, 26 किलोग्राम भारवर्ग में मिसेल ने कांस्य तथा जूनियर के 55 किलोग्राम भारवर्ग में प्रांजलि ने भी कांस्य पदक जीतकर अपने सुनहरे भविष्य की आहट छोड़ी। इस प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम के 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 8 खिलाड़ियों ने पदक जीतने में सफलता हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को प्रशिक्षक विकास यादव और शहजाद हुसैन ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।