रिद्धि का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी तीरंदाजी में चयन

गुरु नानक खालसा कॉलेज की है छात्रा 
खेलपथ संवाद
करनाल।
गुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्रा रिद्धि फोर ने एक बार फिर कॉलेज, करनाल तथा पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. गुरिंदर सिंह ने बताया कि कॉलेज की विद्यार्थी रिद्धि फोर का 31 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स तीरंदाजी में चयन हुआ है। 
कॉलेज के खेल विभाग के इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉ. देवी भूषण ने बताया कि उड़ीसा के भुवनेश्वर में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 13 जून से 15 जून तक ट्रायल हुए। इसमें पूरे देश यूनिवर्सिटी से बेहतरीन तीरंदाजों ने हिस्सा लिया उसमें रिद्धि ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। कॉलेज गवर्निंग बॉडी के प्रधान कंवरजीत सिंह प्रिंस ने रिद्धि को बहुत-बहुत बधाई दी तथा कहा कि कॉलेज की तरफ से रिद्धि को हरसंभव सुविधा प्रदान की जाएगी। कॉलेज गवर्निंग बॉडी की जनरल सेक्रेटरी जसप्रीत कौर विर्क ने कहा कि रिद्धि ने न केवल कॉलेज अपितु करनाल, हरियाणा एवं पूरे भारत का नाम रोशन किया है।

रिलेटेड पोस्ट्स