बृजभूषण शरण सिंह ने चुनाव से पहले भरी हुंकार

कहा- कैसरगंज से ही लड़ूंगा अगला लोकसभा चुनाव
खेलपथ संवाद
गोंडा।
बृजभूषण शरण सिंह पिछले कुछ महीनों से महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं। जिसको लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमे हुए थे। हालांकि, गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद पहलवानों ने 15 जून तक विरोध प्रदर्शन को रोक दिया है। इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि वह कैसरगंज सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव फिर से लड़ेंगे।
नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बालपुर इलाके में रैली का आयोजन किया गया था। रैली में बृजभूषण ने आपातकाल, 1984 के सिख दंगे, राम मंदिर सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत उर्दू शायरी से की, “कभी पूछो, कभी गम, तो कभी जहर पिया जाता है… तब जाकर जमाने में जिया जाता है। ये मिला मुझे मुहब्बत का सिला, बेवफा कहके मेरा नाम लिया।”
बृजभूषण सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या वह गोंडा या अयोध्या से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से कैसरगंज से चुनाव लडूंगा।” बीते शनिवार को प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया कि बृजभूषण शरण सिंह पीड़ितों को दबाव में लाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें अपने बयान बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने 15 जून तक उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आंदोलन शुरू करने की धमकी भी दी। इससे पहले सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि हरियाणा के कुछ कांग्रेसी नेताओं ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख के रूप में लाए गए सुधारों के कारण उन्हें बदनाम करने की साजिश रची थी।

रिलेटेड पोस्ट्स