भारतीय निशानेबाजों ने जूनियर विश्व कप में जीते 15 पदक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की जमकर तारीफ
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के सुहल में हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्वकप में 15 पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने भारतीय निशानेबाजों को बधाई देते हुए कहा कि हर पदक खिलाड़ियों के जुनून, समर्पण और जज्बे का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे निशानेबाजों ने जूनियर विश्वकप में 15 पदक जिताकर फिर गौरवान्वित किया। भारत पदक तालिका में सबसे ऊपर रहा। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। भारत ने इस प्रतियोगिता में जो 15 पदक जीते, उसमें छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
स्वर्ण पदक दिलाने वालों में महिला दस मीटर एयर पिस्टल में सेनयम, पुरुष वर्ग में धनुष श्रीकांत, पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल में अमनप्रीत, दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में अभिनव शॉ और गौतमी भनोट, महिला टीम में गौतमी, स्वाति और सोनम शामिल थी। पच्चीस मीटर पिस्टल में मेघना, पायल खत्री और सिमरनप्रीत कौर बरार की महिला टीम सोना जीतने में सफल रही थी।