आदर्श महिला काॅलेज की पूजा काे हेप्टाथलान का स्वर्ण

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
खेलपथ संवाद
भिवानी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की एथलेटिक्स स्पर्धा लखनऊ में आयोजित हुई इसमें आदर्श महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा ने महिलाओं के हेप्टाथलॉन में स्वर्ण पदक व (200 मीटर स्प्रिंट, 800 मीटर दौड़, 100 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, शॉट पुट, लंबी कूद, भाला फेंक) कुल सात प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ अंकों के साथ 4991 अंक हासिल किए। इसमें कुल 176 विश्वविद्यालय और 1400 प्रतिभागी शामिल थे। 
प्राचार्य डॉ. अल्का मित्तल एवं खेलकूद विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू व संयोजिका नेहा व प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुक्केबाजी में ज्योति को सिल्वर पदक
कस्बा लोहारू के गांव ढाणी ढोला की ज्योति ने हाथ में चोट लगने के बावजूद उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इसमें देश भर के 104 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ज्योति को उल्टे हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी तथा फाइनल मुकाबला खेलते हुए सिल्वर पदक हासिल किया। 
मुक्केबाज ज्योति भिवानी निवासी अखिल फिटनेस बॉक्सिंग क्लब के निदेशक एवं कोच अखिल कुमार की देखरेख में मुक्केबाजी का अभ्यास करती है। पदक विजेता खिलाड़ी को डीएन यादव, राजेश टोकस, अशोक पंवार, एनके भट्ट, एनके जोशी, ब्रह्म यादव, जगमहेंद्र शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र मित्तल, निखिल, एडवोकेट दीपक स्वामी, नवनीत, हेमंत गोदारा सहित अनेक खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स