चोटिल रवि दहिया बिश्केक रैंकिंग सीरीज से हटे

मुलायम यादव और पंकज कांस्य पदक के प्लेऑफ में हारे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
ओलम्पिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया रविवार को यहां अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता से हट गये, जबकि मुलायम यादव और पंकज कांस्य पदक के प्लेऑफ में हार गये। इसके चलते भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल टीम टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटेगी।
दहिया को 61 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में किर्गिस्तान के ताइरबेक ज़ुमाशबेक उलु से भिड़ना था। दहिया सितम्बर 2022 में बेलग्रेड में विश्व चैम्पियनशिप में छठे स्थान पर रहने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे।इसी वजन वर्ग में पंकज जॉर्जिया के जियोर्गी गोनियाशविली पर 8-2 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, जिसमें उनकी भिड़ंत हमवतन और अंडर 23 विश्व चैम्पियन अमन सहरावत से हुई। इस साल जगरेब ओपन में कांस्य पदक जीतने वाले अमन को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पंकज ने 8-1 से आसान जीत दर्ज की। 
हालांकि पंकज फाइनल में नहीं पहुंच सके और अंतिम चार में उलुलू से 0-7 से हार गये। फिर कांस्य पदक मैच में तुर्की के एमराह ओर्मांग्लू से 1-6 से पराजित हो गये।वहीं, मुलायम यादव ने 70 किग्रा भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में कजाकिस्तान के दोझान असेटोव को 9-4 और क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के डेविट पाट्सिनशविली पर 6-2 से हराया। हालांकि, सेमीफाइनल में वह स्थानीय प्रबल दावेदार ओरोजोबेक तोकतोमामबेतोव से 1-7 से हार गये। तुर्की के सर्वेत कोस्कुन के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले में भी उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीं, बजरंग पूनिया के पसंदीदा 65 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मेंअनुज कुमार अजरबैजान के अली रहीमजादा से 6-7 से हार गए।

रिलेटेड पोस्ट्स