कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सिंग टीम ने किया कमाल

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीती रनर अप ट्रॉफी
खेलपथ संवाद
कुरुक्षेत्र।
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में 25 मई से 3 जून तक आयोजित खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सिंग टीम ने एक गोल्ड दो सिल्वर और एक ब्रांज मेडल के साथ रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया। 
इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने टीम के सभी खिलाड़ियों, खेल विभाग के सभी स्टाफ मेंबर्स, टीम के कोच की प्रशंसा की और आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं दी। कुवि लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर दीपक राय बब्बर ने बताया कि 57 किलोभार वर्ग में विंका ने गोल्ड, 70 किलोभार वर्ग में में लाशु यादव ने सिल्वर 75 किलोभार वर्ग में राज साहिबा ने सिल्वर और 81 किलोभार वर्ग में मनप्रीत ने ब्रांज मेडल जीतकर अपनी टीम को दूसरा स्थान दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। 
डॉ. बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग टीम में कुल 5 मुक्केबाजों ने इन खेलों में भाग लिया, जिसमें से चार मुक्केबाज मेडल जीतने में कामयाब रही। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार राजौंद के मार्गदर्शन में पिछले आठ सालों में बॉक्सिंग खेल में विश्वविद्यालय 33 गोल्ड 31 सिल्वर और 34 मेडल जीत चुका है।

रिलेटेड पोस्ट्स