जूडो खिलाड़ी नंदनी वत्स ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की महिला फेंसिंग ईपी टीम ने जीता कांस्य पदक
खेलपथ संवाद
भोपाल। र
बीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर और जूडो कोच सतीश अहिरवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि जूडो खिलाड़ी नंदनी वत्स, बीपीईएस प्रथम वर्ष -70 किलो ग्राम वर्ग में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 लखनऊ, उत्तर प्रदेश में गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। 
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 25 मई से 3 जून 2023 तक उत्तर प्रदेश के चार शहरों आयोजित हो रहे हैं। नंदनी वत्स ने क्वार्टर फाइनल में श्री श्री यूनिवर्सिटी कटक, उड़ीसा की दोसाम को नॉकआउट में ईपोन से हराया। फिर सेमीफाइनल में संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी की हिमा गोपाल को नॉकआउट में ईपोन से हराया। वहीं फाइनल में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब की फयाज को इपान से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। वे अपनी जीत का प्रमुख श्रेय अपने कोच, माता-पिता, साथियों सहित आरएनटीयू विश्वविद्यालय को देती हैं जिन्होंने मिलकर नंदिनी का लगातार उत्साहवर्धन किया। नंदनी अपने अगले लक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मेडल जीतना चाहती हैं।
इसी तरह रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की महिला फेंसिंग ईपी टीम ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया। महिला की ईपी टीम में खुशी दभाड़े (बीपीईएस प्रथम वर्ष), प्रज्ञा सिंह (बीपीईएस प्रथम वर्ष) पूजा दांगी (बीपीईएस प्रथम वर्ष) अंजलि बाथरे (बीपीईएस प्रथम वर्ष) ने शानदार प्रदर्शन कर ब्रांज मेडल अपने नाम किया। टीम के कोच हरीश गुप्ता, मैनेजर और यूएसएम मनोज सिंह मनराल की अगुवाई में फेंसिंग की महिला एवं पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए मध्य प्रदेश के नोडल आफिसर जलज चतुर्वेदी ने नंदिनी वत्स और महिला फेंसिंग ईपी टीम की खिलाड़ियों को शानदार सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

रिलेटेड पोस्ट्स