खेलों से बनाएं बेहतर करिअर और स्वस्थ शरीरः कमला रावत
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के तत्वावधान में स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर के अवलोकन करते हुए कमला रावत डीएसपी मध्य प्रदेश पुलिस (विश्वामित्र एवं विक्रम अवॉर्डी) ने हॉकी खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे खेलों में करिअर बनाने का संकल्प लें ताकि तन-मन से स्वस्थ रह सकें।
कमला रावत ने प्रशिक्षण शिविर में हॉकी की बारीकियां सीख रहे नौनिहाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी मन लगाकर खेलें और खेलों में अपना करिअर बनाएं। वहीं अपने शरीर को भी स्वस्थ रखें और पढ़ाई का भी ध्यान रखें। खेलों के माध्यम से खिलाड़ी नाम भी कमा सकते हैं और सम्मान भी। इससे पूर्व अतिथि का स्वागत हॉकी प्रशिक्षक संगीता दीक्षित, अविनाश भटनागर, पुष्पेंद्र सिंह, सत्येंद्र यादव, नरेश डगरोलिया एवं खिलाड़ियों ने किया।