नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में साई कोच पर मामला दर्ज
चुपचाप की गई थी समिति से शिकायत
खेलपथ संवाद
गुवाहाटी। असम के सोललगांव में साई प्रशिक्षण केंद्र के एथलीटों ने प्रभारी और तैराकी कोच मृणाल बासुमतारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता एथलीटों में ज्यादातर नाबालिग लड़कियां हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए पलटन बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
साई यौन उत्पीड़न के मामलों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। इसी का पालन करते हुए मामला दर्ज कराया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे एथलीटों को न्याय मिले। गुवाहाटी में चयन ट्रायल के दौरान साई, प्रशिक्षण केंद्र सोललगांव के कुछ एथलीटों और उनके कोच की ओर से मामला प्रकाश में लाया गया था। मामले को नोडल खेल निकाय के क्षेत्रीय केंद्र की आंतरिक समिति को भेजा गया था और इसकी जांच शुरू हो चुकी है। साई, गुवाहाटी के सूत्रों ने कहा कि मामले की अत्यधिक संवेदनशील प्रकृति के कारण सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटा जा रहा है।