रिबाकिना ने जीता कॅरिअर का पांचवां एकल खिताब

चोटिल कालिनिना ने दूसरे सेट में छोड़ा मैच
रोम।
एलेना रिबाकिना ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। विम्बलडन चैम्पियन रिबाकिना ने यूक्रेन की एनहेलिना कालिनिना के दूसरे सेट की शुरुआत में बाएं जांघ की चोट के कारण मुकाबले से हटने पर खिताब जीता। यह उनका साल का दूसरा और कॅरिअर का पांचवां एकल खिताब है। 
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रहीं इस साल दो डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी हो गई। इससे पहले उन्होंने इंडियन वेल्स में खिताब जीता था। कालिनिना ने चोट के कारण जब मुकाबले से हटने का फैसला किया उस समय रिबाकिना 6-4, 1-0 से आगे चल रही थी। इस खिताबी जीत के साथ रिबाकिना की रैंकिंग में भी इजाफा होगा और वह शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगी। इस साल डब्ल्यूटीए 1000 स्पर्धाओं में उनका 19-2 का रिकॉर्ड हो गया है। ओपन युग में रिबाकिना के अलावा मोनिका सेलेस (1991 में) और मारिया शारापोवा (2012) ही ऐसी खिलाड़ी रही हैं जिन्होंने एक सत्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचने के अलावा इंडियन वेल्स, मियामी और रोम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग के फाइनल में रविवार को होल्गर रूने का सामना डेनिएल मेदवेदेव से होगा। बीस साल के रूने ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कैस्पर रूड को सेमीफाइनल में 6-7 (2), 6-4, 6-2 से हराया जबकि मेदवेदेव ने स्टेफानोस सितसिपास को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी। शनिवार को मुकाबले वर्षा से प्रभावित रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स