मशाल रैली में शामिल हुए हजारों एनसीसी कैडेट्स और खिलाड़ी

अमेठी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर दिखा उत्साह
खेलपथ संवाद
अमेठी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत आज अमेठी में मशाल रैली का आयोजन किया गया है। इस मशाल रैली को अमेठी की मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हजारों की संख्या में खिलाड़ियों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस रैली के माध्यम से बच्चों ने खेलेगा इंडिया जीतेगा इंडिया और खेलेंगे हम जीतेंगे हम, खेलो खेलो अपना हक ले लो के स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुये रामलीला मैदान से मशाल रैली के माध्यम से अमेठी कस्बे में खेल के प्रति लोगो को जागरूक किया। इस दौरान अमेठी की मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि शासन के निर्देश पर आज जिले में मशाल रैली निकाली गई है। इसके माध्यम से लोगो को खेलों के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही कई अन्य तरह के कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं, ताकि लोगों को खेलो के बारे में जानकारी मिल सके। उप क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद मुसर्रफ ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कराने के लिये खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन स्तर से मशाल रैली भेजी गई है।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि खेलो इंडिया गेम यूनिवर्सिटी में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हों। इसके लिये जागरूक करना है। वहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी रुचि सिंह ने बताया कि सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है और आज हम काफी खुश हैं। इसके साथ ही इससे हमारे ग्रामीणांचल के युवा भी जागरूक होंगे और इसी तरह चलता रहा तो भारत में मेडल की संख्या बढ़ने में देर नहीं लगेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स