अमीषा और कपिल ने मारी बाजी
सात दिवसीय ओपन बैडमिंटन लीग
खेलपथ संवाद
हिसार। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में अंडर जी-20 समिट में छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय ओपन बैडमिंटन लीग फॉर स्टूडेंट्स ऑफ लुवास यूनिवर्सिटी के फाइनल मुकाबलों में डबल्स में सचिन और अंकित, जबकि सिंगल मुकाबलों में कपिल और अमीषा ने बाजी मारी।
पशु महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने विजेताओं को सम्मानित किया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डीएस दलाल व डॉ. गुलशन नारंग ने बताया कि वे अपने छात्र काल से ही खेलों से जुड़े रहें हैं। पहला पुरुष सिंगल्स मुकाबला कपिल और अमन के बीच, महिला सिंगल का मुकाबला श्वेता मलिक और अमीषा के बीच खेला गया। पुरुष डबल में सचिन और अंकित का मुकाबला अमन और प्रिंस के साथ हुआ। रोमांच से भरे मुकाबलों में कड़ी टक्कर के बाद पुरुष सिंगल्स में कपिल, महिला सिंगल्स में अमीषा व डबल्स मुकाबले में अंकित और सचिन की जोड़ी ने बाजी मारी।