लड़कियों की शॉटपुट में पायल ने बाजी मारी
जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
खेलपथ संवाद
रादौर। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन व ब्राइट फ्यूचर अकादमी रादौर की ओर से नगरपालिका के निर्माणाधीन स्टेडियम में दो दिवसीय जिला सीनियर एथलेटिक्स व किड्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी भीम सिंह राठी ने रिबन काटकर किया था।
आयोजक अमित चौहान कोच की देखरेख में आयोजित की गई प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लड़कियों की दौड़ व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। कोच अमित चौहान ने बताया कि लड़कियों की शॉटपुट में पायल जगाधरी प्रथम, हर्षिता दूसरे व खुशी रादौर तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रों प्रतियोगिता में सीमा रादौर प्रथम, परमजीत जगाधरी दूसरे व कोमल देवी सरस्वती नगर तीसरे स्थान पर रही। लोंग जंप में गगनदीप कौर छछरौली प्रथम, निखिता जगाधरी दूसरे व प्रियंका रादौर तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में भावना रादौर प्रथम, अमन जगाधरी दूसरे व कशिश पुंडीर तीसरे स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रूबी जगाधरी प्रथम, कशिश जगाधरी दूसरे व प्रियंका रादौर तीसरे स्थान पर रही।
100 मीटर दौड़ में अनामिका जगाधरी प्रथम, महक दूसरे व प्रिंयका तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों की 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में संजना जगाधरी प्रथम, निखिता सरस्वती नगर दूसरे व मधु छछरौली तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि भीम सिंह राठी ने मेडल पहनाकर व 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।