समालखा के खिलाड़ियों ने जीते 14 मेडल
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में हुई प्रदेेशस्तरीय ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
समालखा। रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित मयंक मेमोरियल ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता में यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक सहित 14 मेडल जीते। सभी विजेता खिलाड़ियों का एकेडमी में फूलमालाओं से स्वागत किया। कोच यामीन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ में अंतरराष्ट्रीय, ओलम्पिक स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं, जिससे नये खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।
समारोह में एकेडमी कोच सागर भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सब जूनियर कैटेगरी में 28 किलोग्राम वर्ग में कुंज जांगड़ा ने स्वर्ण पदक, 34 किलोग्राम में विशु ने स्वर्ण पदक जीता। सीनियर वर्ग में 57 किलोग्राम में दुशाली अरोड़ा ने स्वर्ण, 36 किलोग्राम में प्रिंस ने स्वर्ण, 57 किलोग्राम में जतिन ने स्वर्ण, 36 किलोग्राम में हर्ष ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर कैटेगरी में इंदर ने रजत, भावेश ने कांस्य, नीतीश ने कांस्य, हर्ष ने भी कांस्य पदक जीता। इसके अलावा मानव, सावन और नीतीश ने कांस्य पदक जीता। ओपन कैटेगरी में गुंजन ने कांस्य पदक जीता।