छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ खेलों को भी दें कुछ समयः मनोज अग्रवाल

पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. डेंटल कॉलेज में स्पर्धा-2023 का समापन

खेलपथ संवाद

मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में पारितोषिक वितरण के साथ स्पर्धा-2023 का समापन किया गया। खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं के विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं को संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल, जनरल मैनेजर अरुण अग्रवाल तथा प्राचार्य एवं डीन डॉ. मनेष लाहौरी के करकमलों से सम्मानित किया गया। लगभग 10 दिन तक चली विभिन्न स्पर्धाओं में बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां ओवरआल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया वहीं बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को रनरअप ट्रॉफी प्रदान की गई।

समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि खेल समय की बर्बादी नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन का आधार हैं लिहाजा हर छात्र और छात्रा को पढ़ाई के साथ ही कुछ समय खेलों के लिए भी निर्धारित करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जिन्हें असफलता मिली है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जीत-हार खेल का हिस्सा है। खेल सिखाते हैं कि एक टीम के रूप में हम कैसे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा ने बताया कि लगभग 10 दिन तक चली विभिन्न खेल और सांस्कृतिक स्पर्धाओं में बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने खेल तथा सांस्कृतिक स्पर्धाओं में विजेता ट्रॉफी अपने नाम की जबकि बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। स्पर्धा-2023 में सिर्फ छात्र-छात्राओं ने ही नहीं बल्कि संस्थान के प्राध्यापकों ने भी हाथ आजमाए। डॉ. अजय नागपाल और डॉ. नवप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ प्राध्यापक खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त हुआ।

डॉ. सोनू शर्मा, लोकेश शर्मा, निशांत तथा लक्ष्मीकांत की देखरेख में हुई खेल स्पर्धाओं में अभिमन्यु और डॉ. शिखा सर्वश्रेष्ठ कबड्डी खिलाड़ी, सुमित और आयुषी सर्वश्रेष्ठ बास्केटबाल खिलाड़ी, आकाश और अदिति सर्वश्रेष्ठ वालीबाल खिलाड़ी तथा डॉ. शैलेन्द्र चौहान सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी घोषित किए गए। स्पर्धा-2023 के समापन अवसर पर डॉ. विनय मोहन, डॉ. सुनील, डॉ. शैलेंद्र चौहान, डॉ. नवप्रीत कौर, डॉ. सिद्धार्थ सिसोदिया, डॉ. अतुल, डॉ. उमेश, डॉ. अजय नागपाल, डॉ. सोनल, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स