अपराधी बन नहीं दूंगा इस्तीफा: बृजभूषण शरण
पहलवानों के समर्थन में उतरी कई हस्तियां
खेलपथ संवाद
गोंडा (उत्तर प्रदेश)। धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस्तीफा देना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है, किन्तु वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे। बृजभूषण ने कहा,‘मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं। मैं शुरू से कह रहा हूं कि इसके पीछे एक उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है।'
भाजपा सांसद ने दावा किया कि उन्होंने जांच समिति को ऑडियो सौंपा है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि एक लड़की की व्यवस्था कर दो, उसे (बृजभूषण को) फंसाने के लिए। इस बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई हस्तियों ने आंदोलनकािरयों का समर्थन किया है।इस बीच, टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा, ‘कुछ लोग हमारे आंदोलन को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। यह भारत की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई है।' बजरंग संभवत: उन लोगों का जिक्र कर रहे थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते सुना गया था।
बृजभूषण की अंतरात्मा की कोई आवाज नहीं: कपिल सिब्बल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बरसते हुए शनिवार को कहा कि उनकी अंतरात्मा की कोई आवाज नहीं है। सिब्बल ने ट्वीट किया,‘पहलवानों का प्रदर्शन : बिजली और पानी कटा लेकिन वे लड़ेंगे और कामयाब होंगे। दोषी की अंतरात्मा की कोई आवाजनहीं है।'
बृजभूषण को पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाये: प्रियंका
कांग्रेस का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाया जाए और गिरफ्तार किया जाए। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात कर उनके प्रति समर्थन जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक बाहुबली और माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है। इस दौरान, दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ थे। हुड्डा ने भी कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
विनेश-बबिता के बीच ट्विटर वार
विनेश फोगाट ने अपनी चचेरी बहन बबिता के लिए ट्वीट किया, ‘अगर पीड़ित महिला पहलवालों के हक़ में नहीं खड़ी हो सकती तो बबिता बहन विनती है कि आंदोलन को कमज़ोर तो मत करो।' इससे पहले बबिता ने ट्वीट किया, ‘प्रियंका वाड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को लेकर जंतर-मंतर न्याय दिलाने पहुंची हैं लेकिन इस व्यक्ति पर ख़ुद छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे आरोप लगे हैं।'