बबिता फोगाट का कहना ठीक से नहीं हुई जांच

मामला भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के विवाद का
कहा- श्रीमन राधिका ने बदतमीजी करते हुए रिपोर्ट छीनी
खेलपथ संवाद
पानीपत।
भारतीय कुश्ती संघ के बृज भूषण शरण पर लग रहे आरोपों की जांच कर रही कमेटी की सदस्य बबिता फोगाट पहली बार मीडिया के सामने आई हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी के सदस्यों ने जांच ठीक से नहीं की है। सभी की सहमति के साथ रिपोर्ट नहीं बनी।
जब वह जांच रिपोर्ट पढ़ रही थीं तो साई निदेशक और जांच कमेटी में शामिल राधिका श्रीमन ने उनसे रिपोर्ट छीनी थी। श्रीमन ने उसके साथ बदतमीजी भी की थी। उसके कई बिन्दुओं को दरकिनार किया गया। उसने अपनी आपत्ति भी उस रिपोर्ट में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बृजभूषण शरण को क्लीन चिट दिए जाने के सवाल पर बबिता फोगाट ने कहा कि इस मामले पर मैं कुछ नहीं बोल सकती हूं। क्लीन चिट देने वाले हम कौन होते हैं? मैं महिला होने के नाते आज भी खिलाड़ियों के साथ खड़ी हूं। पहले भी खड़ी थी।
जिसके साथ भी गलत हुआ है, मैं उनके साथ खड़ी हूं। न्यायपालिका पर मुझे भरोसा है। मैंने असहमति के साथ जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। कमेटी ने एकतरफा जांच की है। उन्होंने सब कुछ छिपाकर किया है। कमेटी के पांच सदस्य एक तरफ थे और मैं एक तरफ थी।
खिलाड़ी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। उनका हक कोई नहीं छीन सकता है। धरने पर बैठे पहलवानों पर एक ही परिवार के होने के आरोपों पर बबिता फोगाट ने कहा कि कुश्ती भी एक परिवार है। कुश्ती परिवार के लोग वहां बैठे हैं, उनको बांटना गलत है। जब कोई खिलाड़ी देश के लिए मेडल लेकर आता है तो वो देश का होता है। जब मैं रिपोर्ट पढ़ रही थी मेरे से रिपोर्ट छीनते वक्त एक सदस्य ने भी मुझसे यही कहा था कि आप उस परिवार की सदस्य हो। मैंने तब भी उनको यही जवाब दिया था।
पहलवानों के समर्थन में नेता और किसान

रिलेटेड पोस्ट्स