युवाओं के सपनों को पंख लगाएंगे मोहम्मद शाहिद

वॉलीबॉल प्रशिक्षक का सपना यूपी की प्रतिभाएं बढ़ाएं प्रदेश का गौरव
खेलपथ संवाद
अमेठी।
एक सुयोग्य प्रशिक्षक ही होनहार प्रतिभाओं के सपनों को साकार कर सकता है। अब युवाओं के सपनों को पंख लगाने का महती काम अमेठी के मोहम्मद शाहिद वॉलीबॉल कोच के रूप करेंगे। मोहम्मद शाहिद का सपना है कि उत्तर प्रदेश की प्रतिभाएं देश-दुनिया में प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाएं। 
ग्राम पूरे घीसा खां इन्हौना तहसील तिलोई के रहने वाले मोहम्मद शाहिद अब वॉलीबॉल कोच के रूप में प्रतिभाओं के कौशल को निखारेंगे। मोहम्मद शाहिद ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित वॉलीबॉल कोच का एक वर्ष का डिप्लोमा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब वह योग्य वॉलीबॉल कोच के रूप में प्रदेश और देश की वॉलीबॉल टीमों के साथ जुड़कर अपना अनुभव और ट्रेनिंग देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करेंगे।
मोहम्मद शाहिद कहते हैं कि गांवों में रहने वाले युवाओं में स्पोर्ट्स का पोटेंशियल बहुत होता है बस उनको एक अच्छे स्तर का प्लेटफार्म देने की जरूरत होती है, जिससे वह अपने टैलेंट को दिखा सकें। इसी को देखते हुए वह ग्रास रूट लेवल पर खिलाड़ी को ट्रेनिंग देकर एक अच्छा प्लेटफार्म देने का काम करेंगे जिससे होनहार प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर अपने जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
मोहम्मद शाहिद कहते हैं कि वह चाहते हैं कि अमेठी के युवा भी आगे आएं और ट्रेनिंग लेकर एक खिलाड़ी के रूप में अपने देश का नाम रोशन करें। इसके साथ-साथ वह अपने गांव के यंग स्पोर्ट्स क्लब में बच्चों को स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब वह अमेठी जिले के गांवों और कस्बों में जाकर बच्चों का पोटेंशियल देखकर चुनाव करेंगे तथा उनकी ट्रेनिंग के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म देंगे जिससे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
इससे पहले मोहम्मद शाहिद एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में विभिन्न प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह राष्ट्रीय स्तर के रेफरी के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मोहम्मद शाहिद की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव सुनील तिवारी एवं जिला अमेठी वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद इलियास ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स