ताजनगरी की होनहार स्वाति का जवाब नहीं

पिता ने दिन-रात ऑटो चलाकर बेटी को बनाया ताइक्वांडो खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
आगरा।
कौन सा हुनर किसके अंदर छिपा है यह तब तक पता नहीं चल पाता, जब तक किसी पारखी की नजर न पड़े। आगरा के स्वामीबाग की रहने वाली 18 वर्षीय स्वाति शुक्ला के बारे में ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 10 वर्ष की उम्र में स्वाति शुक्ला ने चार फीट ऊपर रखे गिलास को एक लात से हवा में उड़ा दिया। बेटी की प्रतिभा को ऑटो चालक पिता अनिल शुक्ला ने परखा। अनिल ने बेटी के लिए रात में भी ऑटो चलाना शुरू कर दिया। 
राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी स्वाति के पिता अनिल बताते हैं कि बेटी के खेलों में रुझान को देखते हुए मैं उसे एकेडमी ले गया। बेटी का खेल आर्थिक तंगी के कारण कभी रुक नहीं सके, इसलिए रात में भी ऑटो चलाना शुरू कर दिया। बेटी की खातिर हर रोज 15 घंटे ऑटो चलाता हूं। मुझे इस बात की खुशी होती है कि स्वाति ने भी मेरे सपनों को साकार करना शुरू कर दिया है। अभी तक के करियर में जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के दस पदक मुझे स्वाति दे चुकी है।  
आगरा कॉलेज में बीए एलएलबी की छात्रा स्वाति के पिता का प्रयास रहता है कि कि वह उसे खुद ऑटो से एकेडमी छोड़ने जाएं। कई बार ऐसा भी होता है कि सवारियां मिलने के कारण पिता अनिल घर नहीं आ पाते हैं तो स्वाति पैदल एकेडमी पहुंच जाती है। फोर डॉन ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय कोच पंकज शर्मा ने स्वाति को ताइक्वांडो की बारीकियां सिखाई हैं। कोच पंकज कहते हैं कि संयम स्वाति के खेल की सबसे बड़ी ताकत है। उसे पता होता है कि विरोधी खिलाड़ी कहां चूक कर रहा है। अवसर का इंतजार करती है। मौका मिलते ही वार करना उसके खेल का अहम हिस्सा है। 
स्वाति की मां इंदु शुक्ला ने बताया कि थकान भरे दिन के बाद बेटी पर पढ़ाई का बोझ भी रहता है और वह काफी थक जाती है। इसलिए रात में सोने से पहले पैरों में तेल लगा देती हूं। ताइक्वांडो खिलाड़ी स्वाति शुक्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में पदक लाना मेरा मकसद है। इसके लिए चार घंटे हर रोज अभ्यास करती हूं। 
स्वाति की उपलब्धियांः 2021 में गुड़गांव में हुई अंतरराष्ट्रीय सिख गेम्स की ताइक्वांडो स्पर्धा में पूमसे जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 2022 में आगरा में हुई आगरा ताज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में पूमसे में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 2021 में आगरा में हुई इंटर यूनिवर्सिटी वुमेंस ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 2021 में आगरा में हुई ओपन वेस्टर्न यूपी ताइक्वांडो कप में स्वर्ण पदक विजेता बनीं। 2021 में आगरा में हुई आगरा ओपन रीजनल समर कप चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता।

रिलेटेड पोस्ट्स