कॉम्बैट खेल के तकनीकी पहलुओं से रूबरू हुए कोच और रेफरी

रेफरी व कोचों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए

खेलपथ संवाद

जयपुर। कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दो दिवसीय तकनीकी परीक्षण सेमिनार का आयोजन जयपुर की श्रीराम कुश्ती एकेडमी व फिटनेस सेंटर गांधी पथ में किया गया। इस तकनीकी शिविर में देशभर से 22 राज्यों के लगभग 200 ने प्रतिभागिता की। सेमिनार में खिलाड़ी, कोच और रेफरी उपस्थित शामिल रहे।

इस तकनीकी सेमिनार में पहले दिन कॉम्बैट खेल के विषय में सम्पूर्ण जानकारी कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय राय द्वारा मेट पर प्रशिक्षण मौखिक रूप से दिया गया। दूसरे दिन लिखित परीक्षा के साथ सभी रेफरी व कोच को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतवीर चौधरी वाइस चेयरमैन राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल राजस्थान यूथ अफेयर्स राजस्थान सरकार एवं एवं अतिथि सुखबीर गुर्जर विधायक प्रतिनिधि विराट नगर, मोतीराम चोपड़ा अध्यक्ष व्यापार मंडल गांधी पथ, शिवराम चोपड़ा एमडी कैंब्रिज कैम्पस स्कूल राजस्थान, कुश्ती अध्यक्ष नसीब चौधरी, पहलवान राजस्थान केसरी रमेश पहलवान, राजेंद्र खत्री कुश्ती कोच हरियाणा राजस्थान, कॉम्बैट के अध्यक्ष अशोक पहलवान एवं महासचिव निरंजन शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस सेमिनार में विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने भी सहभागिता की। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सभी राज्यों से आए प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार मानते हुए कॉम्बैट खेल को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दोनों दिन मंच का संचालन चंडीगढ़ के अध्यक्ष मनोज धूल ने किया।

रिलेटेड पोस्ट्स