विश्व चैम्पियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने हुड्डा को सराहा

पूर्व मुख्यमंत्री बोले- हमारी सरकार होती तो डीएसपी बनकर घर आती
हमारे पुराने दिन ले आओ, हरियाणा खुशहाल होगाः भूपेंद्र हुड्‌डा
खेलपथ संवाद
हिसार।
विश्व चैम्पियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने वर्तमान सरकार की बजाय हरियाणा की पूर्व हुड्डा सरकार को खेल और खिलाड़ियों का हमदर्द बताते हुए कहा कि अगली सरकार बनाते समय हरियाणा की जनता को बहुत ही सोच-समझकर वोट करना होगा। स्वीटी की बातों से लगा कि वह मौजूदा हरियाणा सरकार की खेल नीतियों से खुश नहीं हैं। वह राज्य में फिर से कांग्रेस सरकार चाहती हैं।
हरियाणा की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा के वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर हिसार में अभिनंदन समारोह किया गया। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा भी पहुंचे। इस दौरान स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्‌डी टीम के कप्तान दीपक हुड्‌डा ने पूर्व मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की। स्वीटी बूरा ने कहा कि हरियाणा का खेल डाउन जा रहा है। जब हुड्डा सर मुख्यमंत्री बनेंगे, तभी यह ऊपर जाएगा। मैं आप लोगों से प्रार्थना करूंगी कि कुछ समय से बदलाव हुआ, इसमें हर आदमी दुखी है। अब तो 10 साल हो गए। आपने परिणाम देख लिया होगा। अब वोट ढंग से और सोच समझकर देना। अपनी वोट का मिसयूज मत करना। ढंग से वोट डालना और अबकी बार हुड्‌डा सरकार।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हुड्‌डा ने कहा कि अगर आज हमारी खेल नीति और सरकार होती तो हमारी बेटी स्वीटी बूरा घर में डीएसपी का फीता लगाकर आती। भगवान ने चाहा तो ऐसा मौका भी आ जाएगा। मंच पर बैठे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की मौजूदगी में स्वीटी बूरा ने कहा कि जब हम छोटे-छोटे थे, तब हम सुनते थे कि आज फलां खिलाड़ी इंस्पेक्टर लग गया या फिर डीएसपी बन गया। इन्होंने बड़े पैसे दिए। इनसे हम मोटिवेट हुए। उनकी नीतियों की बदौलत ही आज आपके सामने वर्ल्ड चैम्पियन खड़ी है। हुड्‌डा जब सीएम थे, अच्छी नीतियां लेकर आए थे। आज सब कुछ लोगों के सामने दिख रहा है।
भारतीय कबड्‌डी टीम के कप्तान दीपक हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा में खुशहाली इनकी वजह से आई है। पूरे हरियाणा की उम्मीद भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा हैं। यदि अब भी हम अपनी आंखें बंद रखेंगे तो फिर हरियाणा का कुछ नहीं हो सकता। हमने खेल यह सोचकर स्टार्ट किया था कि इंस्पेक्टर और डीएसपी बनेंगे। मंच पर आज भी तीन डीएसपी हैं, तीनों हुड्‌डा सरकार के लगवाए हुए हैं।
दीपक हुड्‌डा ने कहा कि मुझे अर्जुन अवॉर्ड दिलवाने में भी हुड्‌डा साहब का योगदान है। पीछे बैठे मंजीत छिल्लर को भी अर्जुन अवॉर्ड इन्होंने ही दिलवाया। इन्होंने 19 खिलाड़ी एक साथ डीएसपी लगाए थे। हरियाणा का खेल मंत्री भी इन्होंने लगाया था। योगेश्वर दत्त की बात हो या 42 से 43 इंस्पेक्टर, सभी को इन्होंने ही लगाया। दीपक हुड्‌डा ने पुराने मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बार हरियाणा और पंजाब का फ्रेंडली कबड्‌डी मैच था। उसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी थे, जिनकी उम्र निकल चुकी थी। हुड्‌डा साहब ने उन्हें भी नौकरी पर लगाया था। टूर्नामेंट भी सरकारी नहीं था। दीपक ने कहा कि मैं कभी राजनीति का हिस्सा नहीं रहा। खिलाड़ियों का मान-सम्मान भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ही करते हैं। हमारे हरियाणा में यदि कांग्रेस है तो वह हुड्‌डा साहब ही है। इसमें कोई दोराय नहीं है। मेरा राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि हमारी बेटी दुनिया में गोल्ड मेडल लेकर आई है। पूरे देश को गर्व है। मुझे याद है कि स्वीटी 2012 में जब मsडल लेकर आई थी, तब इसे सम्मानित किया था। तब मैंने सोचा था कि यह बेटी बहुत आगे जाएगी। हमारी सरकार ने खेल नीति बनाई थी। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो देखा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में युवा नशे से ग्रस्त था। हमने खिलाड़ियों के लिए बड़े-बड़े स्टेडियम बनाए थे। लेकिन आज अफसोस से कहना पड़ रहा है कि उन स्टेडियमों का रखरखाव नहीं हो रहा। जितने कोच लगाए थे, उतने भी नहीं रह गए।
भिवानी साई सेंटर को स्थानांतरित किया जा रहा
हुड्‌डा ने कहा कि भिवानी के साई सेंटर को स्थानांतरित किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि भिवानी तो हिन्दुस्तान का क्यूबा है। जिस प्रकार क्यूबा में बॉक्सर पैदा हुए थे, उसी प्रकार से भिवानी में बॉक्सर पैदा हुए थे। आज खिलाड़ी क्लास थ्री और डी में ही भर्ती किए जा रहे हैं। हुड्‌डा ने कहा कि मैं राजनीतिक बात नहीं करना चाहता, परंतु मेरे मन में एक टीस है। 2014 में जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, रोजगार में देश में नम्बर वन था, आज बेरोजगारी में नम्बर वन है। बच्चे जमीन बेच कर विदेश जा रहे हैं। हरियाणा आज अपराध में दूसरे नम्बर पर है। आज मैं इनसे कहता हूं कि हमारे पुराने दिन ले आओ, पुरानी नीति लागू कर दो।

रिलेटेड पोस्ट्स